Ration card online apply :- राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें राशन कार्ड चेक कैसे करें जो पहले से भी राशन कार्ड अपना राशन कार्ड अप्लाई कर दिए हैं तो आप उसे चेक भी कर सकते हैं आपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं घर बैठे दोस्तों राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए आप जाना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े हैं।
दोस्तों राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को Epds.rs bihar India…. online apply कर सकते हैं। Epds.rs …. इस लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद कुछ आपके सामने आपके स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा। नया पेज खुलने के बाद आपको लॉगइन वाले बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको जिसका राशन कार्ड ऑनलाइन कर रहे हैं सबसे पहले उसके नाम का रजिस्ट्रेशन करना होगा |
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लोगों को sign up for mery pahchan वाले बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आएगा अब आप लोग के सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलकर आएगा सबसे पहले आप लोगों को जिसका राशन कार्ड अप्लाई कर रहे हैं आप लोगों को यूनिक नंबर डालो होगा ध्यान रहे जन्म प्रमाण पत्र में या राशन कार्ड में जुड़ा हुआ नहीं रहना चाहिए। Ration card online apply
उसके बाद अब आप लोगों को वह नंबर डालना है डालने के बाद janret otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे क्लिप करने के बाद उस नंबर पर एक otp आएगा otp डालने के बाद वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपका वेरीफाई हो जाएगा वेरीफाई हो जाने के बाद उसके नीचे जिसका राशन कार्ड अप्लाई कर रहे हैं उसका नाम डालना है। उसका फास्ट नाम मिडिल नाम और उसका लास्ट नाम डालना है नाम डालने के बाद उसका जन्म तिथि डाल लगा उसका gender male या female है वो डालना है
उसके बाद उनका एक यूजर id बनाना है जिनका राशन कार्ड अप्लाई कर रहे हैं उनका नाम डाल देना है उसका पासवर्ड बनाएं अल्फाबेट कुछ स्माल कुछ अंक में डालकर कुछ इस तरह का उनका पासवर्ड बनायें बनाने के बाद उसको सेट कर देंगे सेट करने के बाद उसको वेरीफाई करेंगे वेरीफाई होने के बाद कुछ आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुलकर सामने आएगा आपको देखना है कि मेरी पहचान का आईडी स्क्रीन पर आ जाएगा और वह सक्सेसफुल क्रिएट हो जाएगा।
अब आप लोगों को कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक कर रहा है कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर kyc करने का ऑप्शन है। आपको केवाईसी करना है तो केवाईसी वाले बटन पर क्लिक कर देना है अगर आप केवाईसी करना नहीं चाहते हैं तो आपको skeep वाले बटन पर क्लिक कर देना है। Ration card online apply
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा उसमें ढेर सारे ऑप्शन रहेंगे आपको अपना स्टेट चुनना है अब बिहार क्षेत्र बिहार चुन सकते हैं आपस स्टेट चुनने के बाद बिहार वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने बिहार राशन कार्ड का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर देना है एक्सेस नाउ वाले बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने कुछ नया पेज खुल कर आएगा।
आपके सामने फिर से Epds rs ईपीडीएस का वेबसाइट खुल कर आ जाएगा। आपको फिर से लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप जो भी पासवर्ड या नाम डाले थे या डेट ऑफ बर्थ वह भी save हो कर सामने आ जाएगा आपके सामने कुछ नया भेज खुलकर आ जाएगा उसमें क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगता है वह पूरा जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगी आपको साइड में है ऊपर की तरफ कॉर्नर पर अप्लाई के ऑप्शन मिल जाएगा आपको अप्लाई वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
आपको न्यू अप्लाई वाले ऑप्शन पर भी क्लिक करना है आप शहर से हैं तो अरबल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आप गांव से हैं तो रूलर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने कुछ नया इंटरफेस खुलकर सामने आएगा आपको पूरी फॉर्म भरनी है सबसे पहले आपको अपने स्टेट चुन लेना है और अपना ब्लॉक को सेलेक्ट कर लेना है और अपना पंचायत सेलेक्ट कर लेना है। और अपना गांव सिलेक्ट कर लेना है। इस तरह से सेलेक्ट करने के बाद आपको जिसके नाम से राशन कार्ड अप्लाई कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी डालना है। सबसे पहले उनका नाम डालना है और उनका पति के नाम डालना चाहते हैं Ration card online apply
तो पति के नाम डालें या पिताजी का नाम डालना चाहते तो पिताजी के नाम डालें। वहां पर दोनों ऑप्शन है। किसी एक का नाम डालें। उसके बाद आप लोगों को उनका आवासीय पता है वह डालना है जो आवासीय बनाए हैं उसके बाद gender yani Male hai ya female vah dalna hai उसके बाद उनका डेट ऑफ बर्थ डालना है। और उन का शादी हुआ है या नहीं वह डालना है उसके बाद कट धारी के साथ संबंध क्या है वह डालना है स्वयं वाले बटन पर क्लिक करना है। Epds.rs bihar India….
और उसके बाद आपको जाति डालना है आप कौन सा जाति से विलोम करते हैं। आपको उस जाति वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है उसके बाद आप जो जाति बनाए थे वह जाति नंबर डालना है। उसके बाद वो क्या काम करते हैं वह डालना है मजदूर है तो मजदूर या किसान है तो किसान डाल देना है या जॉब वाले हैं तो जॉब वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। आप कोई भी काम नहीं करते हैं तो no वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आप कितना कमाते हैं वह डालना है मंथली कितना आता है आप 10000 ही डालना है
अब 10,000 से ज्यादा नहीं डालना है अगर आप 10,000 से ज्यादा डालते हैं तो आपका राशन कार्ड नहीं बोलकर जल्दी आएगा उसके बाद आपको आई सर्टिफिकेट नंबर डालना है उसके बाद आपको आधार नंबर डालना है। मोबाइल नंबर और वह विकलांग है तो किस तरह का विकलांग है वह डालना है अगर नहीं है तो no वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । और जिनका अप्लाई कर रहे हैं उनका बैंक नेम डालना है और ifc cord डालना है और खाता नंबर डालना है उसके बाद आपको कंफर्म वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपके सामने कुछ नया इंटरफेस खुलकर आ जाएगा उसने आप जिसका नाम जुड़ना चाहते हैं तो उस व्यक्ति का नाम डालना होगा उस फॉर्म को पूरा भरना होगा। पूरा फॉर्म फिल अप करने के बाद यानी भरने के बाद आप ऐड वाले बटन पर क्लिक कर देना है ऐड वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपका सक्सेसफुल हो जाएगा। इसी तरह आप जितने भी व्यक्ति का नाम जोड़ना चाहते हैं जिनका आधार कार्ड बना हुआ है उसी का नाम जुड़ेगा। इसी तरह आप जितना भी व्यक्ति का नाम ऐड कर सकते हैं।
और अब आपको ऊपर की तरफ जाना है। ऊपर जाने के बाद आपको अप्लाई वाले बटन पर क्लिक करना है उसमें एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर भी क्लिक करना है। अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा। और अब आपको सबसे पहले जिनके नाम से राशन कार्ड अप्लाई कर रहे हैं सबसे पहले उन्हीं का पीडीएफ डॉक्युमेंट अपलोड करना है डॉक्यूमेंट में क्या-क्या लगेगा हम आपको नीचे बता रहे हैं।
आधार कार्ड और बैंक पासबुक आवेदक का निवास प्रमाण पत्र और आपको सिर्फ जिनका नाम से राशन कार्ड बन रहा है उन्हीं का है निवास प्रमाण पर डालना है बाकी किसी का भी नहीं सिर्फ उन्हीं का लगेगा और आपको जिनका जिनका उसमें नाम ऐड किए थे उन्हीं का सिर्फ आधार कार्ड अपलोड करना है हम आपको जितने भी डॉक्यूमेंट के नाम बताए हैं उन सभी डॉक्यूमेंट को एक ही पीडीएफ में बना लेना है सबसे पहले जिनका राशन कार्ड अप्लाई करें उन्हीं का पाले दीजिएगा बाकी सब नीचे उसके बाद अपलोड कर दीजिएगा।
उसके बाद आप सिग्नेचर अपलोड कर देना हैं। फोटो भी अपलोड कर देना है अब आपको go to submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा जो आप फॉर्म फिल अप करें थे। और आप नीचे की तरफ सब में no वाले ऑप्शन पार टीक कर देना है। अब आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका राशन कार्ड अप्लाई हो गया है आप कभी भी स्टेटस चेक कर सकते हैं। Ration card online apply