PAN card Aadhar number se link kaise karen in Hindi :- पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक कैसे करें

PAN card Aadhar number se link :- पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंग कैसे करें आइए हम आप लोगों को बताते हैं कि पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कैसे किया जाता है। और इसके बारे में हम पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड को NSDL तथा UTI के द्वारा पैन कार्ड में अपना आधार नंबर लिंक कैसे करेंगे इसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको साध्य करने वाले इसलिए आप लोग इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Link PAN Card With Aadhaar :-

जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि भारत सरकार द्वारा एक गाइडलाइन के अनुसार पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो आप अभी पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा लें। अगर आप इस नियम को फॉलो नहीं करते हैं तो पैन कार्ड का उपयोग कर आप उसका लाभ नहीं उठा सकते हैं क्योंकि डिजिटल इंडिया के मामले में बात करें तो आधार कार्ड को सभी तरह के कागजातों से लिंक करवाया जा रहा है जैसे:- बैंक, राशन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड, जाति आवासीय आय इत्यादि यह सब कल जाटों में आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी है उसी तरह से आप अपने पैन कार्ड में भी आधार को जुड़वाना बहुत जरूरी हो गया है। तो आइए जानते हैं आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक घर बैठे कैसे करेंगे।

पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक किस तरह करें।

जैसा कि हमने ऊपर आपको पैन कार्ड को आधार सेलिंग करने के बारे में बताएं हैं तो आइए स्टेट बाय स्टेप हम अपने वेबसाइट के माध्यम से आपको आधार लिंग करने के प्रक्रिया को बताने की कोशिश करते हैं।

सबसे पहले आपको इनकम टेक्स के अधिकारी पर विद करें।

इसके बाद Quick Link वाले अनुभाग तक जाएं। PAN card Aadhar number se link

वहां क्लिक करने के बाद आपके पेज पर जिसमें आपको पैन नंबर और आधार नंबर दज कर समिट बटन पर क्लिक करें

उस ऑप्शन को गुजरने के बाद आपको अब पेमेंट के लिए पूछा जाएगा पेमेंट ऑप्शन में उस चीज को सिलेकट करें जिससे आप पेमेंट को कटवाना चाहते हैं

वहां सेलेक्ट करने के बाद e-Pay Tex पर से एक पेज खुलेगा।

उसके बाद कन्फ़र्म पंडाल डालने के बाद मोबाइल नंबर र्दज करके आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा

उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP दिया जाएगा। उसे आप र्दज कर समिट बटन पर क्लिक कर दे।

उसके बाद कुछ इस तरह का तेज खुल जाएगा उस स्क्रीन पर आपको एक बॉक्स के रूप में दिखाई देगा।

उसमें से आपको Income Tex वाले डायलॉग बॉक्स में स्थाई रुप से Proceed वाले बटन पर जाकर क्लिप करें।

क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुल कर सामने आएगा और उसमें आपको वर्ष के साथ-साथ पेमेंट का प्रकार सेलेक्ट करके कंफर्म वाले बटन पर क्लिक करें। PAN card Aadhar number se link

उसके बाद कुछ इस तरह आपके सामने पेमेंट से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएंगे और उसमें आप अपने पेमेंट का ऑप्शन चुनकर समिट वाले बटन पर करें।

उसके बाद क्लिक करते हीं आपके सामने कुछ नया पेज खुल जाएगा और पेमेंट से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगे फिर अपना बैंक सिलेक्ट करके पेमेंट मोड चुनने के बाद समिट वाले बटन पर क्लिक करें।

न्यू पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा Term of Condition से संबंधित पेज को स्क्रॉल कर के नीचे की तरफ लाए और छोटे से बॉक्स पर क्लिक करें। बॉक्स पर क्लिक करते हीं Submit To Back वाले बटन पर क्लिक कर दें।

आपके सामने कुछ एक नया पेज खुलेगा और उसमें पेमेंट से संबंधित ऑप्शन दिखाई देगा सारे, आपको किसी पर चयन करके, उसी के अनुसार आपको ₹1000 का चालान कटाना होगा।

उसके बाद कुछ इस तरह एक पेज खुलेगा उसके बाद receipt वाले बटन पर क्लिक करना होगा और रिसीप्ट पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं। PAN card Aadhar number se link

उसके बाद आपका पहला चरण पूर्ण हो जाएगा और उसके बाद आप पेमेंट इनकम टेक्स द्वारा साथ से आठ दिनों के अंदर अप्रूव करवा दिया जाएगा।

आपको इनकम टेक्स के वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा, और क्लिक kick लिंक वाले ऑप्शन में जाकर आधार लिंक वाले बटन पर जाकर क्लिप करें।

उसके बाद आप अपने पेन कार्ड नंबर जो 10 डिजिट का होता है। जिसमें 6 English or 4 ank का रहता है तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा और फिर Validiate पर एमक्लिक करें।

और आपके सामने आपका आधार कार्ड से संबंधित जानकारी खुल जाएंगे।

उसे चेक करने के बाद आपको नीचे I Tave To Validate to my Aadhar Datails वाले बॉक्स पर क्लिप करें और लिंग आधार वाले बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपका पेन कार्ड में आधार कार्ड लिंक हो जाएगा।

दोस्तों अगर आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ लिए है | तो अगर अच्छा लगा होगा तो दोस्तों को शेयर जरूर कर दें और नीचे कमेंट में जरूर बताएं |


Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.