Bihar Police Previous Year GK/GS Questions | Bihar Police Previous Year 2023

Bihar Police Previous Year GK/GS Questions : जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी उमीदवारों के लिए Bihar Police Previous Year 2023 कुल 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। जिसके माध्यम से अपना तैयारी का लेवल पता कर सकते हैं।

Daily Objective Current Affairs  Click Here
Bihar Police GK GS Model Paper Click Here

Bihar Police ka Hindi Question 2023 dawnlod PDF से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं। दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 20 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Bihar Police Practice Set  in hindi डेली देनें के लिए तथा Bihar Police GK GS Mock test 2023  देने के लिए हमारे वेबसाइट Manishclasses.in को फॉलो जरूर करें


Bihar Police Previous Year GK/GS Questions

1. उस यौगिक का चयन करें, जिसमें अचक्रीय हाइड्रोजन हो-

(A) ऐसीटिलीन

(B) मीथेन। 

(C) एथिलिन

(D) बेंजीन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) मीथेन। [/su_spoiler]


2. सूखी बर्फ है-

(A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड। 

(B) जमा हुआ पानी।

(C) मीथेन हाइड्रेट

(D) द्रवित नाइट्रोजन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड।  [/su_spoiler]


3. (S3O9) सल्फरट्राइऑक्साइड त्रिक्अणु में S-S बंध की संख्या है-

(A) दो

(B) एक

(C) शून्य। 

(D) तीन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) शून्य।  [/su_spoiler]


4. दृश्य प्रकाश का आवृत्ति परास है-

(A) 400 nm – 700nm 

(B) 700nm – 900nm

(C) 900 nm – 1000 nm

(D) 100 nm – 300 nm

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 400 nm – 700nm  [/su_spoiler]


5. जब कोई प्रकाश किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है, तो-

(A) वह अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है।

(B) वह हमेशा अभिलम्ब से 90° के कोण पर मुड़ जाती है।

(C) वह अभिलंब की ओर मुड़ जाती है।

(D) वह अभिलंब पर मुड़ जाती है।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) वह अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है। [/su_spoiler]


6.एथिलीन से एथिल क्लोराइड का निर्माण किसका उदाहरण है?

(A) योगात्मक का।

(B) उन्मूलन का

(C) प्रतिस्थापन का

(D) बहुलकीकरण का

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) योगात्मक का। [/su_spoiler]


7.CaCO3 (s) = CaO(s) + CO2 (g) उपरोक्त अभिक्रिया को साम्यावस्था पर बंद पात्र में करवाने पर CaCO3 को डालने पर CO2 की साम्य सांद्रता पर क्या परिवर्तन आएगा?

(A) कुछ कहा नहीं जा सकता

(B) घटेगा

(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा। 

(D) बढ़ेगा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) कोई परिवर्तन नहीं होगा।  [/su_spoiler]


8.गैस अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा सीधे आनुपातिक हैं-

(A) √T

(B) T। 

(C) 2T

(D) T2

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) T।  [/su_spoiler]


9.गति के तीसरे नियम के अनुसार, बल एवं प्रतिबल-

(A) समान दिशा में अलग-अलग वस्तुओं पर कार्य करते हैं।

(B) दिशाओं में एक ही वस्तु पर कार्य करते हैं।

(C) समान दिशा में एक ही वस्तु पर कार्य करते हैं।

(D) विपरीत दिशाओं में अलग-अलग वस्तुओं पर कार्य करते हैं।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) विपरीत दिशाओं में अलग-अलग वस्तुओं पर कार्य करते हैं। [/su_spoiler]


10.निम्नलिखित में से किस धातु की धातु ऑक्साइड बनाने की प्रवृत्ति सबसे ज्यादा है?

(A) Ca 

(B) Cr

(C) Fe

(D) AI

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) Ca  [/su_spoiler]


11.उर्जा का SI मात्रक है-

(A) जूल।

(B) वॉट

(C) न्यूटन

(D) कैलोरी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) जूल। [/su_spoiler]


12.यदि स्प्रिंग में धारा प्रवाहित की जाती है, तो स्प्रिंग-

(A) संकुचित होगी 

(B) अपरिवर्तित रहेगी

(C) पहले प्रसारित होगी फिर संकुचित

(D) प्रसारित होगी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) संकुचित होगी  [/su_spoiler]


13. खुली श्रृंखला वाले हाइड्रोकार्बन जिनमें C = C बंध होता है, कहलाते हैं-

(A) एल्कीन।

(B) एल्काइन

(C) एल्काडाइन

(D) ऐल्केन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) एल्कीन। [/su_spoiler]


14.प्लास्टर ऑफ पेरिस कठोर होता है-

(A) CaCO3 में परिवर्तित होकर

(B) पानी से मिलकर। 

(C) गरम करके

(D) CO2 देकर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) पानी से मिलकर।  [/su_spoiler]


15.हाइड्रोजन परॉक्साइड है-

(A) एक अपचायक

(B) ऑक्सीकारक व अपचायक दोनों। 

(C) ना तो ऑक्सीकारक ना ही अपचायक

(D) एक ऑक्सीकारक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) ऑक्सीकारक व अपचायक दोनों।  [/su_spoiler]


16.एन्ट्रॉपी की इकाई है-

(A) J mol-1

(B)_J-1 K-1 mol-1

(C)_JK mol-1

(D) JK-1 mol-1। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) JK-1 mol-1।  [/su_spoiler]


17.CaHg में हाइड्रोजन की ऑक्सीकरण अवस्था है-

(A) +2

(B) 0

(C) -1 

(D) +1

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) -1  [/su_spoiler]


18.जीन अभियांत्रिकी में जीन का क्या किया जाता है?

(A) एप्लिकेशन

(B) रेप्लीकेशन

(C) मेनुपुलेशन। 

(D) डुपलीकेशन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) मेनुपुलेशन।  [/su_spoiler]


19.——–कोशिकांग में डी० एन० ए० होता है।

(A) गॉल्जीसामिश्र

(B) केन्द्रक। 

(C) अंतःप्रदव्यी जालिका

(D) लयनकाय

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) केन्द्रक।  [/su_spoiler]


20.जीभकृमि/एकॉर्नवर्म किसका साधारण भाषा में नाम है?

(A) सेल्पा

(B) डोलियोलम

(C) ओइकोप्लूरा

(D) बैलोनोग्लोसस। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) बैलोनोग्लोसस।  [/su_spoiler]


21. चिरोपटैरोफिली में फूलों का परागण किसके द्वारा किया जाता है?

(A) कीड़े

(B) चमगादड़।

(C) गिलहरी

(D) पक्षी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) चमगादड़। [/su_spoiler]


22.प्राकृतिक चुनाव का सिद्धांत——-द्वारा दिया गया था।

(A) थॉमस माल्थस

(B) चार्ल्स डार्विन।

(C) ग्रीगोर जॉन मेण्डल

(D) जीन बैप्टिष्ट लैमार्क

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) चार्ल्स डार्विन। [/su_spoiler]


23.प्रत्येक वृक्क में कौन से अनेक निस्यंदन एकक उपस्थित होते हैं?

(A) तंत्रिका कोशिका

(B) तंत्रिकाक्ष

(C) साइनोसॉइड

(D) वृक्काणु। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) वृक्काणु। [/su_spoiler]


24.किस कोशिकांग को कोशिका की आत्मघाती थैली के नाम से जाना जाता है?

(A) लाइसोसोम। 

(B) माइक्रोजोम

(C) ऑक्सीजोम

(D) राइबोजोम

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) लाइसोसोम।  [/su_spoiler]


25.वह कार्बोहाइड्रेट जिनमें बढ़ते हुए क्रम में कार्बन परमाणु हैं-

(A) अरिथ्रोज →मैनोज→ जाइलोम

(B) एरिथ्रोज → जाइलोज → मैनोज। 

(C) राइबोज → एरिथ्रोज→ गैलेक्टोज

(D) जाइलोज → गैलेक्टोज → राइबोज

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) एरिथ्रोज → जाइलोज → मैनोज।  [/su_spoiler]

Bihar Police Previous Year GK/GS Questions

Bihar Police Previous Year Question Paper दोस्तों बिहार पुलिस सभी विषयों का मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर, प्रैक्टिस सेट का अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel  Click Here

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.