Bihar Police GK/GS Questions in Hindi 2024 :- बिहार पुलिस कांस्टेबल जीके/जीएस प्रश्न हिंदी में 2024

Bihar Police GK/GS Questions in Hindi 2024 : जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी उमीदवारों के लिए Bihar Police Previous Year Question in Hindi कुल 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। जिसके माध्यम से अपना तैयारी का लेवल पता कर सकते हैं।

 

Daily Objective Current Affairs  Click Here
Bihar Police GK GS Model Paper Click Here

Bihar Police GK Questions with Answers से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं। दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 20 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Important GK GS Previous Year 2024 डेली देनें के लिए तथा Bihar Police Previous Year Question in Hindi  देने के लिए हमारे वेबसाइट Manishclasses.in को फॉलो जरूर करे।


Bihar Police GK/GS Questions in Hindi 2024

1. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टानों का एक उदाहरण नहीं है ?

(A) पट्टिताश्मीय

(B) स्लेट

(C) सायनाइट

(D) हैलाइट

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) पट्टिताश्मीय [/su_spoiler]

2. यदि भारत में विदेशी मुद्रा की माँग बढ़ जाती है, तो भारतीय मुद्रा रुपए का

(A) अवमूल्यन हो जाता है।

(B) मूल्य बढ़ जाता है ।

(C) अपरिवर्तित रहता है ।

(D) मजबूत होगा ।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) अवमूल्यन हो जाता है। [/su_spoiler]

3. ड्रेकॉन के कानून किस सभ्यता से सम्बन्धित है ?

(A) मेसोपोटामिया

(B) ग्रीस

(यूनान)

(C) रोम

(D) चीन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) ग्रीस [/su_spoiler]

4. यदि 0.5 x = 3.2 y तो x-y बराबर है-

(A) 32 / 5

(B) 5 / 32

(C) 37 / 27

(D) 27 / 37

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) 37 / 27 [/su_spoiler]

5. एक w आवृत्ति के प्रेषित संदेश को आयाम माडुलित तरंग बनाने के लिए w आवृत्ति के वाहक तरंग पर अध्यारोपित किया जाता है। आयाम माडुलित (AM) तरंग की आवृत्ति होगी-

(A)Ww

(B) w

(C) WW 2

(D) WW. 2

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) w [/su_spoiler]

6. ‘लता का कोई भी गाना लीजिए तो उसमें शत …… मौजूद मिलेगा ।’ प्रतिशत यह ………. रिक्त स्थान में निम्नलिखित में से शब्द प्रयुक्त होगा-

(A) गानपन

(B) अभिनय

(C) नाट्य

(D) रीति

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) गानपन  [/su_spoiler]

7. मानव जाति में निम्नलिखित में से किस प्रकार का लिंग निर्धारण पाया जाता है ?

(A) XY

(B) XO

(C) ZW

(D) ZO

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) XY [/su_spoiler]

8. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरातात्विक स्थल सिंधु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) आहड़

(B) राखीगढ़ी

(C) कालीबंगा

(D) सुरकोटड़ा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) आहड़ [/su_spoiler]

9. अनुच्छेद 249 के अंतर्गत संकल्प पारित करने के लिए राज्यसभा के कितने सदस्यों का समर्थन आवश्यक है ?

(A) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत |

(B) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत और सदन के कुल सदस्यों का बहुमत ।

(C) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत और सदन की कुल सदस्य संख्या का 2/3 बहुमत ।

(D) सदन के तत्कालीन कुल सदस्यों का बहुमत ।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत और सदन की कुल सदस्य संख्या का 2/3 बहुमत । [/su_spoiler]

10. निम्नांकित में से कौन-सी उष्ण एवं शुष्क पवनें नहीं हैं ?

(A) हरमट्टान

(B) सिरोको

(C) बोरा

(D) जोण्डा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) बोरा [/su_spoiler]

11. मेंडल के प्रयोग में F पौधों को स्वपरागित करने पर F पीढ़ी में लम्बे एवं बौने पौधे किस अनुपात में प्राप्त हुए ?

(A) 1:1

(B) 3 : 1

(C) 1:3

(D) 2:2

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) 3 : 1 [/su_spoiler]

12. यदि कथन सत्य है तथा कथन असत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) p^ q

(B) pvq

(C)-P

(D) (~p) ^ (~q)

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) p^ q [/su_spoiler]

13. वह अनुपात जिसमें बिंदु A(-2, 4, 7) तथा B ( 3, 5, 8) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को ya समतल द्वारा काटा जाता है, हैं- yz

(A) 2:3

(B) 3:2

(C) 1 : 2

(D) 2:1

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 2:3 [/su_spoiler]

14.0 = AL 34K 12 उत्पादन फलन है, तो पैमाने प्रतिफल होंगे-

(A) ह्रासमान

(B) वर्धमान

(C) स्थिर

(D) शून्य

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) वर्धमान [/su_spoiler]

15. तीन अंकों की सबसे बड़ी अभाज्य संख्या है-

(A) 999

(B) 997

(C) 991

(D) 983

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) 997 [/su_spoiler]

16. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य है-

(A) अल्पसंख्यकों का विकास

(B) दलितों की उन्नति

(C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता

(D) गरीबी का पूर्ण उन्मूलन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता [/su_spoiler]

17. पानी की एक बूँद जिसका आयतन 0.009 मिली है, तो कमरे के ताप पर जल के अणुओं की संख्या है-

(A) 5.42 x 10th

(B) 5.42 x 1020

(C) 3.01 × 1020/

(D) 3.01 x 102

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) 3.01 × 1020/ [/su_spoiler]

18. केप ऑफ गुड होप’ (उत्तमाशा अंतरीप) को किसने खोजा ?

(A) वास्को डि गामा

(B) प्रिंस हेनरी द नेविगेटर

(C) बार्थोलोम्यु डियाज

(D) केब्रेल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) बार्थोलोम्यु डियाज [/su_spoiler]

19. किसी वस्तु का बाजार माँग वक्र होता है-

(A) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का उदय योग

(B) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का क्षैतिज योग

(C) व्यक्तिगत फर्मों के मांगवक्रों का उदग्र योग

(D) व्यक्तिगत फर्मों के मांगवक्रों का क्षौतिज योग

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का उदय योग [/su_spoiler]

20. निम्नलिखित स्रोतों में किससे भारत सबसे अधिक विद्युत प्राप्त करता है ?

(A) जल

(B) तापीय

(C) नाभिकीय

(D) गैर- पारम्परिक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) तापीय [/su_spoiler]

21. भारतीय रुपए की विनिमय दर निर्धारित होती है-

(A) संयुक्त राज्य (अमेरिका) डालर के सम्बन्ध में

(B) ब्रिटिश पाउण्ड के सम्बन्ध में

(C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में

(D) इनमें से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में [/su_spoiler]

22. जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है-

(A) व्यावसायिक बैंक का

(B) विकास बैंक का

(C) निवेश बैंक का

(D) सहकारी बैंक का

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) निवेश बैंक का [/su_spoiler]

23. भारत में सबसे प्राचीन बृहत स्तरीय उद्योग है-

(A) लौह एवं इस्पात

(B) पटसन

(C) कपास

(D) कागज

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) कपास [/su_spoiler]

24. भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है-

(A) रेलवे

(B) उत्पाद कर

(C) बिक्री कर

(D) प्रत्यक्ष कर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) उत्पाद कर [/su_spoiler]

25. निम्नलिखित में से कौन आर्थिक विकास के लिए प्रत्यक्ष रूप से महत्त्वपूर्ण नहीं है ?

(A) मुद्रा की मात्रा

(B) मूल्य स्थिरता

(C) बचत दर

(D) संसाधनों का

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) मुद्रा की मात्रा [/su_spoiler]

26. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा

अंगीकृत किया गया-उपयोग

(A) 26 नवम्बर, 1949 को

(B) 15 अगस्त, 1949 को

(C) 2 अक्टूबर, 1949 को

(D) 15 नवम्बर, 1949 को

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 26 नवम्बर, 1949 को [/su_spoiler]

27. भारत की कौन-सी नदी ‘हिराकुड बाँध’ से सम्बन्धित है ?

(A) दामोदर

(B) महानदी

(C) कावेरी

(D) सोन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) महानदी [/su_spoiler]

28. इन्सुलिन हार्मोन में पोलीपेप्टाइड श्रृंखलाएँ किस बंध द्वारा जुड़ी होती हैं ?

(A) हाइड्रोजन बंध

(B) डाइहाइड्रोजन बंध

(C) सल्फाइड बंध

(D) डाइसल्फाइड बंध

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) डाइसल्फाइड बंध [/su_spoiler]

29. डी.एन.ए. के एकल क्षारक युग्म के परिवर्तन को कहते हैं-

(A) बिंदु उत्परिवर्तन

(B) फ्रेम शिफ्ट उत्परिवर्तन

(C) बकवास उत्परिवर्तन

(D) विलोमन उत्परिवर्तन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) बिंदु उत्परिवर्तन [/su_spoiler]

30. “Neither a borrower, nor a lender be”, said the father to son.

How would you change the form of speech from direct to indirect?

(A) The father advised his son to be neither a borrower, nor a lender.

(B) The father advised his son not to be borrower or lender.

(C) The father said to his son that he should neither be a borrower or a lender.

(D) The father told the son not to be a borrower and lender.

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) The father advised his son to be neither a borrower, nor a lender. [/su_spoiler]


Bihar Police GK/GS Questions in Hindi 2024

दोस्तों बिहार पुलिस सभी विषयों का मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर, प्रैक्टिस सेट का अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। 

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel  Click Here

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.