Bihar Police GK GS Previous Year 2023 | Bihar Police GK GS Practice Set PDF Download

Bihar Police GK GS Previous Year 2023: जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी उमीदवारों के लिए Bihar Police Hindi VVI 2023 कुल 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। जिसके माध्यम से अपना तैयारी का लेवल पता कर सकते हैं।

Daily Objective Current Affairs  Click Here
Bihar Police GK GS Model Paper Click Here

Bihar Police ka Hindi Question 2023 dawnlod PDF से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं। दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 20 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Bihar Police Practice Set  in hindi डेली देनें के लिए तथा Bihar Police GK GS Mock test 2023  देने के लिए हमारे वेबसाइट Manishclasses.in को फॉलो जरूर करें


Bihar Police GK GS Previous Year 2023

1. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

(A) फूर्तीली

(B) फुर्तीला

(C) फुर्तिला

(D) फुर्तिला

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) फुर्तीला[/su_spoiler]


2. निर्देश: प्रश्न में दिए गए वाक्य के प्रथम और अंतिम अंशों को 1 और 6 की संख्या दी गई है। इसके आने वाले अंशों को चार भागों में बाँटकर य र ल, व की संज्ञा दी गई है । ये चारों भाग अव्यवस्थित हैं, को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए । 1. मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्मिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलवार धारण कर (र) जहाँ की देवियों में अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए (व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

6. शत्रुओं का मान-मर्दन किया !

(A) य, र, ल, व

(B) व, य, र, ल

(C) ल, व, य, र

(D) व, र, ल, य

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) व, र, ल, य [/su_spoiler]


3. रात्रि का पर्याय नहीं है-

(A) यामिनी

(B) रजनी

(C) सजनी

(D) निशा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) सजनी [/su_spoiler]


4. सर्वज्ञ

(A) जिसे सब विषय में जानकारी हो

(B) जो सब जगह व्याप्त हो

(C) जो सर्वाधिक विस्तृत हो

(D) जिसे बहुत-सी भाषाओं का ज्ञान हो।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) जिसे सब विषय में जानकारी हो [/su_spoiler]


5. निम्नलिखित वाक्यांशों में से कौन-सा वाक्यांश पार्थिव शब्द के लिए उपयुक्त है ?

(A) जिसका संबंध मनुष्यों से हो

(B) जिसका संबंध पृथ्वी से हो

(C) जिसका संबंध ईश्वर से हो

(D) जिसका संबंध प्रथा से हो

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) जिसका संबंध पृथ्वी से हो [/su_spoiler]


6. विपरीतार्थक बताएँ ।

अनुराग

(A) पराग

(B) राग

(C) विराग

(D) सुराग

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) विराग [/su_spoiler]


7. दिए गए वाक्य खण्ड के लिए एक शब्द चुनिए ।

जो अच्छा बोलता हो

(A) सुभाषणीय

(B) सुभाषी

(C) सुवक्ता

(D) मितभाषी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) सुवक्ता [/su_spoiler]


8. निर्देश: प्रश्न में दिए गए वाक्य के प्रथम और अंतिम अंशों को 1 और 6 की संख्या दी गई है। इसके आनेवाले अंशों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों भाग अव्यवस्थित हैं को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनें।

1. कभी-कभी तय करना

(य) मानवीय विकास का इतिहास

(र) कठिन हो जाता है कि

(ल) षड्यन्त्रों से बना है या यह

(व) राजा सम्राटों के युद्धों और

6. सारी यात्रा आदि शब्द से शुरू होकर किताब- दर किताब होती हुई हम तक आई है।

(A) य, व, ल, र

(B) र, य, ल, व

(C) ल, र, व, य

(D) व, य, र, ल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) र, य, ल, व [/su_spoiler]


9. मानव शरीर के सबसे बड़ी कोशिका है-

(A) तंत्रिका कोशिका

(B) मांसपेशी कोशिका

(C) यकृत कोशिका

(D) वृक्क कोशिका

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) तंत्रिका कोशिका [/su_spoiler]


10. वायुजनित रोग है/हैं –

(A) तपेदिक

(B) डिप्थीरिया

(C) निमोनिया

(D) उपरोक्त सभी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) उपरोक्त सभी [/su_spoiler]


11. आपके नाखून, बाल और त्वचा समान पदार्थ से बने होते हैं ! यह जानवरों के खुरों में भी हैं! यह एक प्रोटीन है, जिसे कहते हैं-

(A) प्रोटीन काइनेज

(B) प्रोटीयोग्लाइकेन

(C) ग्लाइकोजेन

(D) केरेटिन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) केरेटिन [/su_spoiler]


12. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य में अवक्षेपी अंग का उदाहरण है ?

(A) जबड़ा तंत्र

(B) कान की मांसपेशियाँ

(C) रदनक

(D) ह्यूमरस

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) कान की मांसपेशियाँ [/su_spoiler]


13. किसके संचय के कारण मांसपेशियों में थकान होती है ?

(A) कोलेस्ट्रॉल

(B) लेक्टिक अम्ल

(C) लिपोइक एसिड

(D) ट्राइग्लिसराइड्स

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) लेक्टिक अम्ल [/su_spoiler]


14. जीवित सरल ऊतक जो पौधे के बढ़ते भागों को सहारा प्रदान करता है, वह है-

(A) स्कलेरेन्काइमा

(B) कोलेन्काइमा

(C) पैरेन्काइमा

(D) फाइबर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) पैरेन्काइमा [/su_spoiler]


15. पादप कोशिकाओं में तीक्ष्णता और कठोरता किसके द्वारा प्रदान की जाती है ?

(A) राइबोजोम

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) गॉल्जी उपकरण

(D) कोशिका रस से भरी रिक्तिकाएँ

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) कोशिका रस से भरी रिक्तिकाएँ [/su_spoiler]


16. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तक पौधे के तने का घेरा बढ़ाने के लिए उत्तरदायी है

(A) वाहिनिकाएँ

(B) पेरीसाइकिल

(C) अंतविष्ट

(D) पार्श्व विभाज्योत्तक उतक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) पार्श्व विभाज्योत्तक उतक [/su_spoiler]


17. समुद्र के पानी से नमक को अलग करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग किया जाता है ?

(A) वाष्पीकरण

(B) सेंट्रीफ्यूगेशन

(C) क्रिस्टलीकरण

(D) (A) और (C) दोनों

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) (A) और (C) दोनों [/su_spoiler]


18. निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक न्यूट्रॉन होते हैं ?

(A) 59/26 Fe

(B) 61/29 Cu

(c) 61/30 Zn

(D) 60/30 Zn2+

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) 61/29 Cu [/su_spoiler]


19. बुलेटप्रूफ स्क्रीन (गोली अभेध आवरण) में निम्नलिखित में से किस शीशा का प्रयोग किया जाता है ?

(A) सोडा ग्लास

(B) पाइरेक्स ग्लास

(C) जेना ग्लास

(D) पॉली कार्बोनेट ग्लास

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) पॉली कार्बोनेट ग्लास [/su_spoiler]


20. तत्व X, जिसका परमाणु क्रमांक 16 है, है- वह

(A) एक धातु

(B) एक उपधातु

(C) एक अधातु

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) एक अधातु [/su_spoiler]


21. कार्बन टेट्राक्लोराइड और पानी के मिश्रण को अलग करने के लिए निम्न में से किस तकनीक का उपयोग किया जाता है ?

(A) सेंट्रीफ्यूगेशन

(B) सेपरेटिंग फनेल

(C) आसवन

(D) आंशिक आसवन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) सेपरेटिंग फनेल [/su_spoiler]


22. एक घोल में 450 ग्राम पानी और 50 ग्राम सामान्य नमक है । घोल की सान्द्रता है-

(A) 500%

(B) 50%

(C) 10%

(D) 80%

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) 10% [/su_spoiler]


23. वर्मीकम्पोस्ट होता है-

(A) एक अकार्बनिक उर्वरक

(B) एक विषैला पदार्थ

(C) एक जैविक जैव उर्वरक

(D) एक कृत्रिम उर्वरक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) एक जैविक जैव उर्वरक [/su_spoiler]


24. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन करें। वनस्पति विज्ञान : पौधे कीट विज्ञान : ?

(A) कीड़ों

(B) साँप

(C) पक्षी

(D) पौधे

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) कीड़ों [/su_spoiler]


25. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए । आठ मित्र L, M, P, Q, R, S, T और V केन्द्र की ओर मुंह करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे हैं! L, M के दाँए से तीसरे स्थान पर बैठा है

और L, P के बाँए से दूसरे स्थान पर बैठा है ! R व S एक-दूसरे के पास बैठे हैं और उनमें से कोई भी L का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है । Q, T के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, S के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। V के बाएँ से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है ?

(A) Q

(B) R

(C) P

(D) L

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) R [/su_spoiler]

Bihar Police GK GS Practice Set PDF Download

Bihar Police Previous Year Question Paper दोस्तों बिहार पुलिस सभी विषयों का मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर, प्रैक्टिस सेट का अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। 

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel  Click Here

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.