Bihar Police Constable GK GS Previous Year | Bihar Police GK GS Question pdf Download

Bihar Police Constable GK GS Previous Year : जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी उमीदवारों के लिए Bihar Police Questions with Answers कुल 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। जिसके माध्यम से अपना तैयारी का लेवल पता कर सकते हैं।

Daily Objective Current Affairs  Click Here
Bihar Police GK GS Model Paper Click Here

Bihar Police ka Hindi Question 2023 dawnlod PDF से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं। दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 20 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Important GK GS Previous Year 2023 डेली देनें के लिए तथा Bihar Police GK GS Mock test 2023  देने के लिए हमारे वेबसाइट Manishclasses.in को फॉलो जरूर करें


Bihar Police Constable GK GS Previous Year

1. सर्वप्रथम “भूगोल” शब्द का प्रयोग के द्वारा किया गया था।

(A) अल इदरीसी

(B) इरेटॉस्थेनीज। 

(C) अलेक्जेन्डर वॉन हम्बोल्ट

(D) कार्ल रिटर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) इरेटॉस्थेनीज। [/su_spoiler]


2. भारत में बिहार का जिसके उत्पादन में विशिष्टीकरण है, वह है-

(A) चावल

(B) लीची।

(C) आम

(D) गन्ना

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) लीची। [/su_spoiler]


3. 1857 की क्रांति के समय निम्नांकित में से कौन भारत के गवर्नर जनरल थे ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड कैनिंग। 

(C) लॉर्ड मेयो

(D) लॉर्ड रिपन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) लॉर्ड कैनिंग। [/su_spoiler]


4. निम्न में से कौन-सा साख का औपचारिक स्रोत है ?

(A) व्यापारी

(B) सहकारी समितियाँ। 

(C) साहूकार

(D) मित्र एवं रिश्तेदार

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) सहकारी समितियाँ। [/su_spoiler]


5. निम्न में से कौन-सा वर्ष कोहरे से न्यूनतम प्रकीर्णित होता है ?

(A) बैंगनी

(B) नीला

(C) लाल। 

(D) पीला

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) लाल। [/su_spoiler]


6. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किसी तरल पदार्थ के विशिष्ट गुरुत्व को मापने के लिए किया जाता है ?

(A) बैरोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर। 

(C) विस्कोमीटर

(D) स्टेलैग्मोमटीर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) हाइड्रोमीटर। [/su_spoiler]


7. समस्थानिकों के रासायनिक गुण समान होते हैं क्योंकि उनके-

(A) परमाणु क्रमांक समान होते हैं। 

(B) परमाणु भार अलग होते हैं ।

(C) न्यूट्रॉनों की संख्या अलग होती है ।

(D) द्रव्यमान संख्या समान होती है ।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) परमाणु क्रमांक समान होते हैं। [/su_spoiler]


8. गाँधी सागर बाँध किस नदी पर स्थित है ?

(A) माही

(B) चंबल। 

(C) साबरमती

(D) नर्मदा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) चंबल। [/su_spoiler]


9. सरकार के स्वामित्व का क्षेत्र कहलाता है :

(A) निजी क्षेत्र

(B) सार्वजनिक क्षेत्र। 

(C) मिश्रित क्षेत्र

(D) असंगठित क्षेत्र

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) सार्वजनिक क्षेत्र। [/su_spoiler]


10. कैल्सियम का परमाणु संख्या क्या है ?

(A) 11

(B) 20। 

(C) 14

(D) 18

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) 20। [/su_spoiler]


11. खाद्य श्रृंखला का प्रथम पोषण स्तर निर्मित होता है-

(A) उत्पादक द्वारा।

(B) शाकाहारी द्वारा

(C) मांसाहारी द्वारा

(D) अपघटक द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) उत्पादक द्वारा। [/su_spoiler]


12. निम्नलिखित में से कौन-सा इमल्शन का उदाहरण है ?

(A) बादल

(B) धुआँ

(C) दूध। 

(D) कोहरा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) दूध। [/su_spoiler]


13. विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है-

(A) 14 नवंबर को। 

(B) 25 सितम्बर को

(C) 4 फरवरी को

(D) 9 जनवरी को

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 14 नवंबर को। [/su_spoiler]


14. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन हैं ?

(A) उर्जीत पटेल

(B) अरविन्द पनगड़िया

(C) रघुराम राजन

(D) सुमन बेरी। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) सुमन बेरी। [/su_spoiler]


15. गाँधी शांति पुरस्कार के नवीनतम विजेता से है ।

(A) श्रीलंका

(B) भूटान

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) बांग्लादेश। [/su_spoiler]


16. ए.टी.पी. ( ATP ) के अंतस्थ फॉस्फेट सहलग्न बंध को जल द्वारा खंडित होने पर कितनी तुल्य ऊर्जा मोचित होती है ?

(A) 26.6 kJ/mol

(B) 32.5 kJ/mol

(C) 41.2 kJ/mol

(D) 30.5kJ /mol। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) 30.5kJ /mol। [/su_spoiler]

Bihar Police Constable GK GS Previous Year


17. केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र निर्मित होता है-

(A) मस्तिष्क व कपालीय तंत्रिकाओं द्वारा

(B) मेरुरज्जु व मेरु तंत्रिकाओं द्वारा

(C) मस्तिष्क व मेरुरज्जु द्वारा। 

(D) कपालीय व मेरु तंत्रिकाओं द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) मस्तिष्क व मेरुरज्जु द्वारा। [/su_spoiler]


18. निम्न में से कौन-सी समिति चुनाव सुधारों से संबंधित नहीं है ?

(A) ताराकुंडे समिति

(B) थुंगन समिति। 

(C) दिनेश गोस्वामी समिति

(D) इंद्रजीत गुप्ता समिति

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) थुंगन समिति। [/su_spoiler]


19. आई.एन.एस. विराट हाल ही में खबरों में वह एक है । था,

(A) टैंक

(B) मिसाइल

(C) विमान वाहक पोत। 

(D) हैलीकॉप्टर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) विमान वाहक पोत। [/su_spoiler]


20. ‘काल बैशाखी’ चलती है-

(A) राजस्थान में

(B) महाराष्ट्र में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) प. बंगाल में। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) प. बंगाल में। [/su_spoiler]


21. कायिक प्रवर्धन का लाभ यह है कि इस प्रकार उत्पन्न सभी पौधे होते हैं-

(A) अनुवांशिक रूप से असमान

(B) अनुवांशिक रूप से समान। 

(C) रीकॉम्बीनेन्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) अनुवांशिक रूप से समान। [/su_spoiler]


22. असहयोग आंदोलन को वापस लेने के पश्चात् किसने ‘स्वराज पार्टी’ का गठन किया ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) बी. जी. तिलक

(D) सी.आर. दास। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) सी.आर. दास। [/su_spoiler]


23. सायनोबैक्टीरिया तथा माइकोप्लाज्मा किस समूह के उदाहरण हैं ?

(A) मोनेरा। 

(C) फंजाई

(B) प्रोटिस्टा

(D) डायटम

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) मोनेरा। [/su_spoiler]


24. किस संगठन ने ‘मेरी सहेली’ नामक पहल प्रारंभ की है ?

(A) भारतीय सेना

(C) भारतीय बैंक

(B) भारतीय रेलवे। 

(D) भारतीय पोस्ट

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) भारतीय रेलवे। [/su_spoiler]


25. बिहार विधान सभा में सीटों की संख्या है-

(A) 243। 

(B) 245

(C) 240

(D) 246

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 243। [/su_spoiler]

Bihar Police ka Hindi Question 2023 dawnlod PDF

Bihar Police Previous Year Question Paper दोस्तों बिहार पुलिस सभी विषयों का मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर, प्रैक्टिस सेट का अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। 

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel  Click Here

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.